उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावमुंगेलीलोकनिर्माण विभागलोरमीविकास कार्यसफलता
ग्रामीण अंचल को मिला बड़ा तोहफाउपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 40 करोड़ 24 लाख की सड़क स्वीकृति दी

ग्रामीण अंचल की आवागमन सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए ग्राम बोड़तरा–पथर्रा–राम्हेपुर–डिंडोरी मार्ग (एमडीआर 497) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को मंजूरी प्रदान की है।
वित्त विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण के लिए ₹40 करोड़ 24 लाख 20 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। यह 16 किलोमीटर लंबी सड़क वनांचल क्षेत्रों को कोटा–पंडरिया–कवर्धा मुख्य मार्ग से जोड़ेगी।
इस परियोजना से ग्रामीणों को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। सड़क स्वीकृति की खबर से क्षेत्र के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।



