संगीत जगत को गहरा झटका — मुंगेली के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम आनंद नहीं रहे।

रविवार 12 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ के भक्ति संगीत जगत से दुखद खबर — मुंगेली जिले के प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम आनंद का आकस्मिक निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
प्रेम आनंद लंबे समय से भक्ति संगीत के माध्यम से सेतगंगा मेला और शक्ति माई मुंगेली जैसे आयोजनों में अपनी मधुर आवाज़ से लोगों के हृदय में अमिट छाप छोड़ चुके थे।
उनके गाए भजन “शक्ति माई मुंगेली”, “सेतगंगा मेला” सहित कई छत्तीसगढ़ी गीत आज भी संगीत प्रेमियों की जुबां पर हैं।
उनके निधन की खबर से पूरे मुंगेली सहित प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
कलाकारों और भक्तों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा— “प्रेम आनंद जैसे कलाकार बार-बार जन्म नहीं लेते, उनकी आवाज़ सदैव अमर रहेगी।”
उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम अचानकपुर में किया जाएगा, जहाँ अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।





