अपराध पर पुलिस सफलक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीसफलतासरगांवसरगांव पथरिया
		
	
	
पुलिस की बड़ी सफलता — टाटा मैजिक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2.80 लाख की संपत्ति बरामद

मंगलवार 7 अक्टूबर 2025-  पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में सरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टाटा मैजिक चोरी करने वाले आरोपी संजय पटेल (43 वर्ष), निवासी बिरकोना, बिलासपुर को गिरफ्तार कर 2.80 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की गई है।
आरोपी से टाटा मैजिक (CG-12 BD 8335) मूल्य 2.50 लाख और होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG-07 AE 3321) मूल्य 30 हजार रुपए जब्त की गई।थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 147/25, धारा 305(ए), 332 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा के नेतृत्व में अशोक कौशिक, नरेश यादव, भेषज पांडेकर और सुरज धुरी की अहम भूमिका रही।

 
					 
					 
						


