
शनिवार 4 अक्टूबर 2025 – जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में 14 अक्टूबर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड मुंगेली के ग्राम धरमपुरा में हुई सभा में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार नोडल अधिकारी के रूप में शामिल हुए।
कलेक्टर ने किसानों से एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन कराने की अपील करते हुए धान खरीदी की पारदर्शी व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे किसानों का पंजीयन छूटे नहीं, इसके लिए समिति स्तर पर सत्यापन किया जाएगा। साथ ही पीवी एप और डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
सभा में सामाजिक मुद्दों पर भी जोर देते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों को नशा और बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प दिलाया तथा बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय शतरंज, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



