
रायगढ़ में आयोजित 25वीं शालेय संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुंगेली जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
👉 बालक वर्ग (14 वर्ष) से गणेश ध्रुव (कक्षा 7वीं) तथा
👉 बालिका वर्ग से कु. नीलम शर्मा (कक्षा 8वीं, शा.पूर्व मा.शा. लालपुर कला) ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 8 अक्टूबर 2025 तक रायगढ़ जिले में होगा, जिसमें दोनों खिलाड़ी बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और ग्रामीणजनों ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

 
					 
					 
						


