नवरात्रि पर्व पर “पहल संध्या” से जागरूकता की नई शुरुआत।

मुंगेली, 28 सितम्बर 2025।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे “पहल अभियान – बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ” के तहत लगातार “पहल संध्या” कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भी इस कड़ी में आगर खेल मैदान एवं आजाक थाना परिसर मुंगेली में जागरूकता गतिविधियां संपन्न हुईं।
नागरिकों और बच्चों की सक्रिय भागीदारी
25 सितम्बर से जारी इन आयोजनों में स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को सुरक्षा, सतर्कता और सामुदायिक भागीदारी के प्रति जागरूक करना है।
जागरूकता के अहम मुद्दे
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं—
साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव
महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी कानून
नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर रोकथाम
यातायात नियमों का पालन
पालतू पशुओं को खुले में न छोड़ने की हिदायत
1930 हेल्पलाइन और पास्को एक्ट की जानकारी
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जोड़ी चेतना
कार्यक्रम में पुलिस परिवार द्वारा प्रस्तुत माता जस गीत ने श्रद्धालुओं और उपस्थित जनसमूह को भक्ति और जागरूकता का अद्भुत संदेश दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बनाते हुए लोगों के दिलों को छू लिया।
सफल आयोजन में सभी का योगदान
“पहल संध्या” की सफलता में थाना प्रभारी सीटी कोतवाली मुंगेली कार्तिकेश्वर जांगड़े, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और पहल टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।



