डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूजा-अर्चना कर किया गरबा महोत्सव का शुभारंभ, लोरमी थाने का मैदान झूम उठा गरबे की धुन पर।

लोरमी।
नवरात्रि के पावन अवसर पर लोरमी में गरबा महोत्सव का आगाज़ भव्य अंदाज़ में हुआ। प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपनी धर्मपत्नी मीना अरुण साव के साथ मां जगजननी के दरबार में दीप प्रज्वलित कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की और महोत्सव की शुरुआत की।

विशेष बात यह रही कि पूजा के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने सप्तनीक गरबा-डांडिया भी किया और गरबा में शामिल बच्चों, महिलाओं और युवतियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सभी माता-बहनों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
लोरमी के मां जगजननी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित यह गरबा महोत्सव पिछले 7 वर्षों से लगातार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार भी थाना ग्राउंड रंग-बिरंगी जगमगाहट और पारंपरिक लोकगीतों की सुरमयी धुनों से गूंज उठा। आकर्षक पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएँ, युवतियाँ और बच्चियाँ गरबे की ताल पर माता की आराधना करती हुई नजर आईं।गरबा महोत्सव को लेकर लोरमी में जबरदस्त उत्साह और उल्लास का माहौल है। तीन दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं।



