मुंगेली पुलिस की बड़ी कामयाबी: ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 72 घंटे में दो नाबालिग सकुशल बरामद, परिजनों के चेहरे खिले।

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। रायपुर से 72 घंटे के भीतर दो नाबालिग बच्चों को सकुशल ढूंढ निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चों को देखकर परिवारजन खुशी से झूम उठे और पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
जानकारी के मुताबिक, 13 सितंबर को नगर विनोबानगर निवासी दो नाबालिग लड़के बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब उनका पता नहीं लगाया, तो 14 सितंबर को थाना सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपराध क्र. 409, 410/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक पटेल ने मामले के त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए सिटी कोतवाली पुलिस टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल की तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों से टीम रायपुर और नागपुर की ओर रवाना हुई। अंततः दोनों बच्चों को रायपुर से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे घूमने के लिए नागपुर जा रहे थे और उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
बरामद बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।
इसी के तहत जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन तलाश’’ के दौरान भी मुंगेली पुलिस ने 16 सितंबर को एक महिला और एक पुरुष को खोजकर सकुशल बरामद किया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), सउनि भानूप्रताप बर्मन, प्र.आर. तारे कश्यप, बाली ध्रुव, रवि जांगड़े, आर.रामकिशोर कश्यप और अरुण साहू की अहम भूमिका रही।



