सड़क हादसा : सिलतरा मोड़ पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौके पर मौत – दूसरा गंभीर घायल।

मुंगेली/पथरिया। सोमवार 15 सितंबर दोपहर पथरिया–मुंगेली मुख्य मार्ग के ग्राम सिलतरा मोड़ पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा।
मृतक की पहचान लीला यादव, निवासी पिपरलोड के रूप में हुई है। वहीँ गंभीर घायल युवक केशव टंडन, ग्राम कपूवा निवासी बताया जा रहा है। राहगीरों की मदद से घायल को तुरंत मुंगेली जिला अस्पताल रिफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पथरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही शुरू की और घायल के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलतरा मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस स्थान पर गति-नियंत्रक (स्पीड ब्रेकर) और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।



