
वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों को सख़्त संदेश देते हुए कार्रवाई की है। वन विभाग के एसडीओ दशांश सूर्यवंसी ने स्पष्ट कहा कि “लकड़ी चोरी या तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। जो भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में एक वाहन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो लकड़ी चोरी में संलिप्त था। विभाग ने यह भी बताया कि वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
एसडीओ सूर्यवंसी ने आमजन से अपील की कि यदि किसी प्रकार की अवैध लकड़ी तस्करी दिखाई दे, तो इसकी तुरंत सूचना वन विभाग को दें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या सहयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।👉 वाहन सहित लकड़ी चोरी का आरोपी गिरफ्तार
एसडीओ ने दी चेतावनी – “लकड़ी तस्करी करने वालों की खैर नहीं”
आमजन से अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील।



