लोरमी में गणेश पूजन उत्सव, दिव्य प्रतिमा का होगा प्राण-प्रतिष्ठा।

लोरमी/ 31 अगस्त 2025
लोरमी के स्थानीय शनिधाम श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 1 सितंबर 2025, सोमवार को भगवान श्री गणेश जी के पूजन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
इस पावन अवसर पर विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की दिव्य प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा। विशेष बात यह है कि कार्यक्रम में लोरमी विधायक एवं डिप्टी सीएम माननीय श्री अरुण साव जी एवं श्रीमती मीना साव जी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को शोभायमान करेंगे।
कार्यक्रम विवरण :
तिथि : 01 सितम्बर 2025 (सोमवार)
स्थान : शनिधाम मंदिर, थाना के सामने, लोरमी
समय : प्रातः 10 बजे से
अनुष्ठान : पूजा-अर्चना, प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण
यह आयोजन समस्त भक्तगण व साथी शनिधाम, लोरमी के तत्वावधान में होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए प्रमुख सेवक अनिल सलूजा (समाज सेवक), प्रोपाइटर गुरूनानक ज्वेलर्स, लोरमी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस दिव्य आयोजन को सफल बनाएं इस अवसर पर लक्ष्मी गुप्ता गिरीश सांवरिया सोनू सापरिया बिहार जायसवाल प्रशांत शर्मा राहुल यादव बलदेव श्रीवास शत्रुघ्न साहू छेदी यादव बंटी के शेरवानी अमन सलूजा नवीन सलूजा शुभम सलूजा इंद्रजीत छाबड़ा नरेंद्र शर्मा शैलेंद्र घूम सारे जुगनू साहू शिवनंदन साहू लाल साहू लाल साहू मदन गोपाल तिवारी महेश तिवारी विजय खत्री गिरीश सांवरिया सोनू सांवरिया बिहारी जायसवाल समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



