क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीलोरमीसफलतासाइबर क्राइम
कार में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

जिला ब्यूरो चीफ विशाल यादव
गुरुवार 28 अगस्त 2025 – लोरमी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी राजकुमार यादव उर्फ रज्जू यादव (36), निवासी शिवघाट लोरमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामला जमानतीय होने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
प्रार्थी शुभम विश्वकर्मा की कार क्षतिग्रस्त करने की शिकायत पर थाना लोरमी में अपराध दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकारते हुए घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पेश की, जिसे जब्त कर लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर इस्तगासा एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी में थाना लोरमी पुलिस व साइबर टीम की अहम भूमिका रही।



