

ईयर टैगिंग से होगी पशु मालिकों की पहचान, खुले में छोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
मुंगेली, 02 अगस्त 2025// शासन के निर्देशानुसार जिले में सड़कों पर घूमते घुमंतू पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने जिला प्रशासन ने प्रभावशाली कदम उठाए हैं। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में इस दिशा में सख्त एवं सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कार्य आरंभ हो चुका है। सड़कों पर मवेशियों के खुले विचरण से जनहानि की आशंका बनी रहती है, जिस पर अब प्रभावी नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं।
ईयर टैगिंग और रेडियम बेल्ट से मिलेगी पहचान
पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. आर.एम. त्रिपाठी ने जानकारी दी कि अब तक जिले में बड़ी संख्या में पशुओं की ईयर टैगिंग की जा चुकी है, जिसे शतप्रतिशत पूर्ण किया जा रहा है, इससे पशु मालिकों की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही, जिन पशु मालिकों द्वारा मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ा जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रेडियम चिन्ह और आपात चिकित्सा सेवासड़क पर विचरण करने वाले पशुओं की दृश्यता बढ़ाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट पहनाई जा रही है और कुछ मामलों में रेडियम पेंट का उपयोग भी किया गया है, जिससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायल पशुओं को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु सभी विकासखंडों में पशु चिकित्सा अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
गौ सेवा संकल्प अभियान’ से जुड़ेगा जनसहयोग
प्रशासन ने इस विषय में जनसहभागिता को भी प्राथमिकता दी है। ‘गौ सेवा संकल्प अभियान’ के तहत आम नागरिकों को गायों की सेवा, सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य केवल दुर्घटनाओं से रोकथाम नहीं, बल्कि गायों के प्रति समाज में सेवा भावना को बढ़ाना भी है।
जनहित, पशुहित और सड़क सुरक्षा, तीनों को साधता कदम
यह पहल जनहित, पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा को एकसाथ साधने की दिशा में उठाया गया एक अभिनव प्रयास है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि मवेशियों को खुला छोड़ने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए तकनीक तथा जनभागीदारी दोनों का उपयोग कर एक स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।