
लोरमी/मुंगेली- 30 जुलाई 2025
लोरमी ब्लाक के अंतिम छोर में बसे ग्राम लगरा मुख्य पहुंच मार्ग से होकर लगभग 250 विद्यार्थी एवं 10 हायर सेकंडरी स्कूल के लिए आना-जाना करते हैं। लोकिन निर्माणाधीन जर्जर मिट्टी युक्त यह सड़क विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सड़क पर चलने के दौरान कीचड़ में फिसल कर बच्चे गिर जाते हैं, जिससे उनका यूनिफार्म खराब हो जाता है। कई बार तो बच्चे चोटिल होकर घायल हो जाते हैं। इस समस्या को लेकर स्कूली विद्यार्थियों ने प्रसाशन से सड़क मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम लगरा से स्कूल पहुंच मार्ग का 10 मई से निर्माण प्रारम्भ हुआ था। विद्यर्थियों ने बताया की अर्थवर्क में मिट्टी डालकर 3 से 4 मीटर में लाल गिट्टी डाल दी गई है। ऐसे में मिट्टीयुक्त सड़क पर प्रतिदिन आवगमन विद्यर्थियों को पैदल आवगमन करना पड़ता है। इससे उनको भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों ने प्रसासन से गुहार लगाई है कि इस पर जल्द ही एक्शन लेकर मार्ग दुरुस्त किया जाए। जनपद पंचायत निर्माण समिति सभापति कंतनी मदन चन्द्राकर ने कहा कि सड़क की समस्या से ठेकेदार को अवगत कराया जा चुका है, जिला प्रसाशन को अवगत कराकर जल्द ही सड़क की मरम्मत कराने एवं बच्चों के चलने लायक बनाने की मांग करेंगे।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा की सम्बंधित विभाग के अधिकारी को तलब कर मार्ग दुरुस्त कराने का प्रयास किया जायेगा।