आस्था भक्तिउत्सवखास खबरछत्तीसगढ़परम् पूज्य गुरुदेव स्वामी 10008 श्री शिवानंद महाराज जीबिलासपुरबेलगहना

नांग पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान शिव जी का किया गया रुद्राभिषेक।

बेलगहना/बिलासपुर- 29 जुलाई 2025

पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के कर कमलों द्वारा श्री जोगी गुफा एवं श्री नटेश्वर आश्रम बस्ती बगरा में भगवान भोलेनाथ जी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया गया।पूज्य स्वामी जी की सानिध्य में सभी आश्रम में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,उन्ही क्रम में जोगी गुफा आश्रम लमना एवं नटेश्वर आश्रम बस्ती बगरा में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भक्तो के साथ श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी

पूज्य स्वामी जी के द्वारा भगवान शिव जी की विधिवत शिवपूजन एवं पार्थिव शिवलिंग की पूजा कर विसर्जन किया गया ।इस कार्यक्रम में आस पास के ग्रामीण अंचल से श्रद्धालुगण उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ जी से अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की आशीर्वाद मांगी।सर्वप्रथम जोगी गुफा में भगवान सदानंदेश्वर भगवान जी का पूजा पाठ कर रुद्राभिषेक सम्पन्न किया गया।तत्पश्चात पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गाय। जोगी गुफा जो की प्रकृति से घिरा हुआ है।यहाँ का झरना लोगो को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करता है।ओम नमः शिवाय का उच्चारण कर सभी भक्त भक्ति में झूम उठे,यहाँ पूजा होने के पश्चात बस्ती बगरा में भगवान नटेश्वर भोलेनाथ जी का विधिवत पूजन व रुद्राष्टध्यायी पाठ के साथ पंचद्रव्य से अभिषेक किया गया। कहा जाता है की नटराज आश्रम में भगवान नटराज अभी भी नृत्य करते है उनके डमरू का आवाज सुनाई देता , इसीलिए यह श्रद्धालु भक्तों का आस्था का केन्द्र बना हुआ है यहाँ लोगो का आना जाना लगा रहता है। इस बीच पूज्य स्वामी जी के साथ सभी श्रद्धालू भक्तजन गणेशपुरी कारिआम एवं मानस तीर्थ सोनकुंड आश्रम जाकर दर्शन पूजन किये। नांग पंचमी होने के कारण श्रद्धालू भक्तो की अपार भीड़ देखने मिला। बारिश में भीगते हुये भक्तो ने अपनी पुरी आस्था व श्रद्धा के साथ पूजन किये भगवान शिव जी का पूजा होने के पश्चात समित द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । जिनमे दूर दूर से श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण किये। इस कार्यक्रम में बहुत दूर दूर से श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे जिनमे लोरमी,मुंगेली,बिलासपुर, लोरमी, बिचारपुर, कुरुवार,बरपाली,कारिआम, कोरबा, के भक्त उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
गुरूघासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी तेज श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगाना के भक्तों ने किए महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा : विनय साहू को मिली प्रदेश मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी.. रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम देवरहट में ग्राम सभा की सहमति से खुली सरकारी शराब दुकान..