उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़जनहितडिप्टी सीएम अरुण सावमुंगेलीरायपुरलोकनिर्माण विभागलोरमी
डिप्टी सीएम अरुण सावः की अनुशंसा पर लोरमी क्षेत्र के पुल, पुलिया, तटबन्ध एवं चेकडेम के लिए 2 करोड़ की सौगात…

रायपुर/लोरमी- 29 जुलाई 2025



क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (SDMF) से निर्माण कार्यों जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (SDMF) से जिलों में तटबंध निर्माण/पुल-पुलिया निर्माण / स्टॉपडेम निर्माण एवं राहत शिविर भवन निर्माण कार्य हेतु प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर रूपये 200.00 लाख (रूपये दो करोड़) मात्र की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें सूची सलग्न है। ग्राम लपटी, साल्हेघोरी, परसवारा, गोडखाम्ही, बोडतरा (कला), कारीडोंगरी, सूखाताल, जोतपुर, छिरहुट्टी, घोबघट्टी, महरपुर , चंदली, अमलीडीह, हरदी, डोंगरिया, सिंघनपुरी में निर्माण कार्य होंगे।