उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावभारतीय जनता पार्टीमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायलोरमी

जनता से सीधा संवाद कर सुनीं समस्याएं, हितग्राहियों को सामाग्री का किया वितरण   ,डिप्टी सीएम अरुण साव…

मुंगेली, 23 मई 2025-  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लोरमी में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। डिप्टी सीएम के स्वागत में स्काउट गाइड के बच्चों ने तालियों की गूंज से अभिनंदन किया। डिप्टी सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल पर 04 बच्चों को सुपोषण टोकरी भेंट कर पोषणयुक्त आहार के लिए प्रेरित किया।

नगर पालिका परिषद के द्वारा डिप्टी सीएम का ग़ज़ माला पहनाकर स्वागत


उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर डिप्टी सीएम का गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शिविर में उप मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया, इनमें 05 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत चाबी वितरण किया गया। इसी तरह 07 को राशनकार्ड, 04 बच्चों को एमआर किट व बुक मैग्नीफायर, 05 को श्रम कार्ड, 05 कृषकों को केसीसी के तहत चेक वितरण, 04 को नोनी सुरक्षा योजनांतर्गत बॉण्ड पेपर वितरण, 06 को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 03 को लर्निंग लाईसेंस, 03 को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, सुशासन तिहार केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने का पर्व है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में ‘रामराज्य’ की भावना से शासन चलाया जा रहा है, जहाँ सरकार खुद जनता के द्वार पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के महज 18 माह में ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 15 किस्तें वितरित हो चुकी हैं और 16वीं किस्त का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। राज्य में विकास की गंगा बह रही है। सड़क, नाली, सीसी रोड जैसे बुनियादी कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और जल प्रबंधन पर भी सतत कार्य हो रहे हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि लोरमी में 70 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएम आवास के अंतर्गत जिन वार्डों में भूमि विवाद है, वहां समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में 1.5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों को कार्ड बनवाने और 05 लाख रूपए तक के निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि सुशासन का अर्थ है, जनभागीदारी, पारदर्शिता और समस्याओं का समयबद्ध समाधान। उन्होंने कहा कि लोरमी में अधोसंरचना विकास हेतु अनेक योजनाएं स्वीकृत की गई हैं और शासन की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से वर्षा जल संरक्षण, शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता और शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, डीएफओ श्री अभिनव कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष श्री आशिक जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक श्री गुरमीत सलूजा, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता’: श्री साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को दी ... चार दिन से लापता बुजुर्ग की लाश रहन नदी के रपटा में फंसी मिली… पुलिस ने जांच में जुटी.. लोरमी लगरा मुख्य जर्जर सड़क मार्ग की एस डी एम ने लिया सुध  , अधिकारियो को तुरंत सड़क दुरुस्त करने... नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने वार्डों का निरीक्षण कर जानी समस्याएं। जनजातीय समाज के अधिकारों की पैरवी:'संसारी उरांव' को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु तोखन साहू एव... शिव मंदिर में एक दिवसीय हरिकीर्तन का हुआ समापन... नांग पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान शिव जी का किया गया रुद्राभिषेक। डिप्टी सीएम अरुण सावः की अनुशंसा पर लोरमी क्षेत्र के पुल, पुलिया, तटबन्ध एवं चेकडेम के लिए 2 करोड़ क... थाना लालपुर की मानवीय पहलः शराबी पिता से बच्चे की साइकिल छुड़ाई, मासूम के चेहरे पर लौटी मुस्कान... सावन उत्सवः में शामिल हुई मीना अरुण साव, सिपाहियो को बहनों ने 6 हजार राखियां भेजी..