लोरमी की बेटी शेफाली दास ने बढ़ाया लोरमी का सम्मान।

रायपुर 09 फरवरी 2025
लोरमी की बेटी शेफाली दास ने बढ़ाया लोरमी नगर सहित पूरे जिले का सम्मान बढ़ाया हैं ज्ञात हो प्रधानमंत्री युवा मेंटरशिप योजना के तहत, लोरमी, छत्तीसगढ़ की बेटी शेफाली दास, जो की स्व. महंत श्री योगेंद्र कुमार दास (छोटे राजा) और अंजना देवी (छोटी रानी) की सुपुत्री हैं,


जिनको अपने पुस्तक विमोचन का गौरव प्राप्त हुआ। लोकतंत्र विषय पर आधारित इस पुस्तक में शेफाली ने विशेष रूप से महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी पर शोध किया है। वह पूरे छत्तीसगढ़ से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाली एकमात्र लेखिका थीं। उनकी पुस्तक का विमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के प्रतिष्ठित मंच पर विश्व पुस्तक मेले में हुआ, जिसका उद्घाटन भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किया।