महिलाओं में शिव कथा का दिखा उत्साहकलश यात्रा नगर भ्रमण…
लोरमी 23 जनवरी 2025
नगर के बाजार पारा में श्री शिवमहापुराण सात दिवसीय कथा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। महिलाओं ने कथा स्थल से कलश लेकर शिवघाट शिवघाट घाट में माँ मनियारी का पूजन अर्चन कर कलश में जल लेकर मेला ग्राउंड से राजा बड़ा, श्री रामजानकी मंदिर होकर बाजार मोहल्ले गन्तव्य स्थान पहुँची।
इस दौरान जगह जगह कथा वाचक तारेंद्र महराज का श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किये।
पंडित तारेंद्र महराज ने शिव महापुराण में उनके महात्यम के बारे में गुणगान किये एवं शिव की महिमा का बखान किये। सत्य शिव के साथ जुड़ा है। ब्रह्मांड में सिर्फ शिव है,जो देवो देव महादेव कहलाते है। महराज के संगीतमय भजन से श्रद्धालु शिव भक्ती में लीन रहे।
इस अवसर पर छेदी लाल गुप्ता, परमेश्वरी गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास, पत्रकार नूतन गुप्ता, विक्रांत गुप्ता, रजनी गुप्ता, सन्तोष केशरवानी, सुखलाल केशरवानी, चन्द्रकला दास, चन्द्रज्योत्सना दास, पुरुषोत्तम गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, सोहन गुप्ता, आशुतोष, आयुष, श्रचा, सविता गुप्ता,, नीतू गुप्ता,, लक्ष्मी गुप्ता, अंशिता, आनन्द गुप्ता,मनोज गुप्ता, लक्ष्मी कांत चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष उपस्थित रहे।