क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़बिलासपुरसड़क दुर्घटनासरगांव

नेशनल हाईवे ने फिर लिया 2 युवक की जान.. लोगों की जान से खेलता NH, डस्ट बना हादसे का मुख्य कारण..

बिलासपुर /सरगांव 16 नवम्बर 2024

बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे में ग्राम किरना व सरगांव के मध्य स्थित बुखारी पेट्रोल पम्प के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में ट्रेलर में फंसने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय सरगांव पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष शर्मा, व आरक्षक राहुल यादव, देवेंद्र नागरे आदि के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंच ट्रेलर में फंसे युवकों को निकलवाया गया और सड़क में लगे जाम से निजात दिलाया गया।

“कम्बल ओढ़ के सोया NH नही कोई ख़बर….
ये शहर हादसों का यारों हादसों का शहर….”

हादसा इतना गम्भीर था कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिनकी पहचान हिर्री अंतर्गत ग्राम मोहदा निवासी दिलहरन पटेल पिता झगरराम पटेल उम्र 22 वर्ष, व मन्नू पटेल पिता कुमार पटेल उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलहरन और मन्नू दोनों अपने रिश्तेदार के यंहा सगाई कार्यक्रम में शामिल होने भाटापारा गए हुए थे जंहा से कार्यक्रम पस्चात वापस अपने गांव लौट ही रहे थे कि दोनों युवक NH की गलती का खामियाजा भुगत गए।

रोड में फैले हुए भारी डस्ट जो बड़े वाहनों के चलने से उड़ते रहते है के कारण उन्हें साफ रोड दिखाई नही दिया और उनकी बाइक cg 22 G 1092 वंहा से गुजर रही ट्रेलर cg 10 C 6773 के चक्कों में बुरी तरह फंस गए ट्रेलर काफी दूर उन युवकों को घसीटते आगे बढ़ी जब तक लहुलुहान उक्त दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और शवों को चीरघर भेज दिया है।

11 दिन पहले ही हुई थी और बड़ी घटना

ज्ञात हो कि नेशनल हाइवे में इसी रोड के आगे ग्राम किरना पास 11 दिन पूर्व Nh की गलती के चलते एक बड़े हादसे ने मूर्त रूप लिया था । जिसमे रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही बोलेरो रोड में हुए बड़े गड्ढे जिसमे छड़ निकला के चलते टायर फट गया था। उसमें सवार 7 लोगो मे 3 की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि 4 गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

जगह जगह डस्ट व खराब सड़के बनी जानलेवा ,NH को नही सुध..

नेशनल हाइवे में जगह जगह डस्ट भारी मात्रा में देखे जा सकते है जो बड़ी गाड़ियों के चलने से उड़ते रहते है। कारण रोड कुहरा की भांति ढक जाता है। कई बार इस डस्ट में बाइक सवार फिसल कर गिर भी जाते है। नतीजन फिर एक बड़े हादसे ने रुख किया है। सड़के भी काफी जगह उखड़ चुकी है। परंतु NH के अधिकारियों का इस ओर तनिक भी ध्यान नही है। जिसका खमियाजा लोगो को अपनी जान देकर करनी पड़ रही है। दुर्घटनाओं के बाद कभी कभार आनन फानन में अपना ऐब दिखाने पिचिंग कर दिया जाता है।

शासन को लेना होगा संज्ञान..


ऐसे कुम्भकर्ण की नींद सोये अधिकारियों के नज़र अंदाज़ कर देने वाले कामकाज को लेकर शासन को शीघ्र ही संज्ञान लेना होगा। अन्यथा इसी तरह कितने परिवार के लोग घर से बेघर होते रहेंगे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आदिवासी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास डोंगरिया सोसायटी में नियुक्ति का मामला… पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम)की बिक्री करने वाला आ... मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मुंगेली डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने माँ महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद... उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, मुंगेली और लोरमी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल... अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक ग... गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन… खेल खेल में होता है व्यक्तित्व का विकास - गुरमीत सलूजा। खेल खेल में छुपी प्रतिभाएं - विनय साहू...