छत्तीसगढ़मुंगेलीसरगांव पथरियासामाजिक

केन्द्रीय गोंड महासभा से ही समाज विकास संभव-वीरेंद्र मरावी समय परिवर्तन के साथ बदलाव जरूरी, रीति नीति व शिक्षा पर चर्चा करने महासभा आयोजन

राहुल यादव मुंगेली

14 जुलाई 2024- किसी भी समाज के लिए समय के साथ परिवर्तन को विकास का प्रतीक माना जाता है। गोंड समाज ने भी समय साथ अपने नियमावली में बदलाव को प्रथम पायदान पर रखा जिसके लिए प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी केन्द्रीय गोंड महासभा जिला मुंगेली का जिला स्तरीय महासभा का आयोजन मोहभठ्ठा (सरगाँव) स्थित बड़ादेव ठाना में बैठक आहूत किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष तिरु. वीरेन्द्र मरावी जी की अध्यक्षता में बड़ादेव ठाना परिसर में सर्वप्रथम एक पेड़ माँ के नाम थीम के तहत सभी उपस्थित पदाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। बड़ादेव ठाना में बैठक की शुरुआत करने से पहले गोंडी परंपरानुसार प्रकृति शक्ति बूढ़ादेव की पूजा आरती की गई तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालक तिरु. शैलेंद्र ध्रुव द्वारा समस्त सगा समाज का स्वागत उद्बोधन के साथ सभी को अपना विचार रखने को कहा गया जिसमें लोरमी, मुंगेली, पथरिया के गोंड समाज के युवा डीहवार, चक प्रमुख, रायपंच, प्रबुद्धजनों, अधिकारी, कर्मचारी सभी उपस्थित हुए।
बता दें कि किसी समाज का आईना उसकी नियमावली होती है। जिसको अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से गोंड समाज के द्वारा समय परिवर्तन के साथ नियमों में बदलाव की आवश्यकता महसूस की गई व बदलाव अपेक्षित की गई। जिसमें सामाजिक रीति नीति का पालन, संस्कार गोंडी प्रथा पर जोर, परम्पर का अनुसरण ,शिक्षा पर जोर, नशा मुक्ति हेतु कड़े नियम व व्यवसाय दृष्टिकोण के साथ-साथ समाज को संगठित कर एकता बनाये रखने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थिति समाज प्रमुखों व सदस्यों द्वारा बारी बारी से अपना अभिमत व सुझाव दिया गया साथ ही सामाजिक आय व्यय की जानकारी समाज के समक्ष रखा गया। इसी क्रम में जिला व ब्लॉक कार्यकारणी के पदाधिकारीयों को यथावत रखते हुए योग्य व न्यायप्रिय नए युवाओं को सामाजिक दायित्व दिया गया है जिसमें लोरमी से तिरु. लेखराम नेताम को जिला प्रचार सचिव, तिरु. शत्रुहन मरावी को जिला संगठन सचिव, कृष्ण कुमार ध्रुव को मुंगेली जिला मीडिया प्रभारी, पथरिया से तिरू. मानसिंह ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष, तिरू.गेंदराम नेताम को ब्लॉक उपाध्यक्ष, तिरु. रामकुमार मरावी को ब्लॉक प्रचार सचिव पथरिया का कार्यभार सौंपा गया। इस प्रकार जिलाअध्यक्ष तिरु. वीरेन्द्र मरावी जी द्वारा आभार उद्बोधन पश्चात कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया गया कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारी उपस्थिति रहे पथरिया समस्त चक अध्यक्ष कन्हैया छेदईहा, मोहन छेदईहा , बहोरिक मरावी, भरत लाल पोर्ते, राधेश्याम मरावी, प्रदीप छेदईहा, सुकलाल मरकाम, रीखीराम मरकाम, तिरु. धर्मेंद्र मरकाम (अध्यक्ष लोरमी) लेखराम नेताम, सोनूराम उइके, देवसिंह मरकाम, हीरा मरावी, चतुर उइके, चंद्रकुमार नेताम, विजय मार्को, मनोज उइके व जिला पदाधिकारीगण तिरु. बीरेंद्र मरावी जिलाध्यक्ष, कौशल कुंजाम, रामुलाल श्याम, जीवनलाल मरावी, शैलेंद्र ध्रुव, नाथुराम ध्रूव, कृष्ण कुमार ध्रुव, लक्ष्मी ध्रुव, राजा छेदैहा, मोतीराम जगत जी व अन्य सगा समाज उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
गीताजयंती पर बरपाली आश्रम में भव्य संत-भगवंत दर्शन मेला, स्वामी शिवानंद महाराज का मंगल आगमन किसान पुत्र फौजी संतोष साहू बने भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक.… हर विद्यालय में सक्षम नेतृत्व हमारी प्राथमिकता”—स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव.. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की नई टीम घोषित मुंगेली में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, चालक पर FIR दर्ज मुंगेली व्यापार मेला: चौथे दिन गूंजेगी ठहाकों की बरसात, देश के नामी कवि लगाएंगे हास्य-रस की महफ़िल। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर लोरमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... लोरमी विधानसभा में विकास के 2 वर्ष पूर्ण — ‘विकास पुरुष’ उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जन्मदिन पर बधाईयो... धान उपार्जन केंद्रों में बढ़ी रौनक, कटाई-मिंजाई में जुटे किसान... बैंकिंग सुरक्षा पर मुंगेली SP भोज राम पटेल की अपील — किसान और खाताधारक रहें सतर्क