मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24
मुंगेली 24 अप्रैल 2024
लोरमी 24 अप्रैल 2024 – छग अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के जिलाध्यक्ष अकत सिंह ध्रुव ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित समस्त निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तक लागू करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि निजी विद्यालयों में अलग-अलग प्रकाशन की पुस्तके चलाकर प्रतिवर्ष बदल देते है जिससे पालकों को मजबूरीवश खरीदना पड़ता है जबकि निजी विद्यालयों को मान्यता की बिंदू में एनसीईआरटी की पुस्तक चलाने का शर्त दिया जाता है और ऐसा हो नहीं रहा है। इसलिये एक जिला एक पुस्तक की तर्ज पर सभी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तक लागू करने की मांग की जा रही है।