खैरागडछत्तीसगढ़रायपुरसंगीत विश्व विद्यालय

नेशनल यूथ फेस्टिवल में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का उल्लेखनीय प्रदर्शन, तीन विधाओं में खिताब, कुल 10 पुरस्कार।

मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24

संगीत विद्यालय

रायपुर/खैरागढ़- 04 अप्रैल 2024- 

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने 37वीं अंतर्विश्वविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘हूनर हार्वेस्टिंग’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय गायन, तबला और स्पॉट पेंटिंग समेत तीन विधाओं पर टॉप में जगह बनाते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम स्थापित किया है। इसी तरह, क्ले मॉडलिंग, सुगम संगीत, कथक, लोक संगीत और थिएटर जैसी विधाओं में भी खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार समेत विश्वविद्यालय परिवार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनायें दीं हैं।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ देवमाईत मिंज ने बताया कि पंजाब के लुधियाना स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल ‘हूनर हार्वेस्टिंग’ में देश के 106 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। 2500 से ज्यादा विद्यार्थी इस फेस्टिवल में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इन सबके बीच इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शास्त्रीय गायन में किशन प्रकाश ने, तबला वादन में भावना चौहान ने तथा स्पॉट पेंटिंग में रितेश साहू ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ और खैरागढ़ विश्वविद्यालय के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिभागियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यथा सुगम संगीत में प्रथा रामटेके ने तथा फोक आर्किस्ट्रा में लोक संगीत विभाग के समूह ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसी तरह, क्ले मॉडलिंग में राहुल रूँझे ने, कथक में हिमाश्री शर्मा तथा माइम में थिएटर विभाग के समूह ने सम्मानजनक प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

यूथ फेस्टिवल में शामिल होने गयी टीम के साथ पूरे समय मौजूद डॉ. देवमाइत मिंज तथा डॉ. संदीप किंडो ने टीम मैनेजर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विश्वविद्यालय की कुलपति, कुलसचिव के अतिरिक्त समस्त अधिष्ठातागण, प्राध्यापकगण, शिक्षकों, संगतकारों, अधिकारी कर्मचारी समेत पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

You cannot copy content of this page

BREAKING
ग्राम बोड़तरा के सहकारी समिति में किसानों को मिलेगी सस्ती दर पर दवाई , प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र क... आदिवासी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास डोंगरिया सोसायटी में नियुक्ति का मामला… पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम)की बिक्री करने वाला आ... मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मुंगेली डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने माँ महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद... उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, मुंगेली और लोरमी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल... अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक ग... गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन… खेल खेल में होता है व्यक्तित्व का विकास - गुरमीत सलूजा।