लवलीवुड कालेज प्रांगण के जय स्तंभ पर किया गया ध्वाजारोहण।

मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24×7
रायपुर/मुंगेली 17 मार्च 2024

मुंगेली जिले के ग्राम जमकोर मे लवलीवुड कालेज परिसर पर स्थित सत्य के प्रतीक , सतनामी समाज सहित पूरे मानव समाज के आस्था व सत्य , शांति के प्रतीक परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी के प्रतीक चिंह जैत स्तंभ पर दिनांक – 16/03/2024 को युवा समिती जमकोर व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पूजा अर्चना कर विधीपूर्वक पालो चढ़ाया गया ,

और बाबागुरूघासीदास के दिये संदेशो व उपदेशो का वाचन खुमान भास्कर (प्रदेश प्रवक्ता सतनामी समाज छ.ग. – ISSO) द्वारा किया गया जिसमे उन्होने बाबा जी संदेशो को आत्मसाध कर जीवन मे उतारने की बात कही इस मौके पर प्रमुख रूप से खुमान भास्कर के आलावा प्रमुख रूप से प्रेमचंद कुर्रे (प्रदेश कार्यकारणी कोषाध्यक्ष भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़) कुलदीप जांगडे (जिला कार्यकारणी अध्यक्ष भीम रेजिमेंट छ.ग.) चंद्रभान राय (जिला उपाध्यक्ष ) व जमकोर युवा समिती से सामाजिक कार्यकर्ता युवराज घृतलहरे जी, सागर कुमार, मनीष पात्रे, शेनवाट्सन पात्रे, लक्की साहु, पिन्टु चेस्कार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।