यूथ फेस्टिवल : खैरागढ़ यूनिवर्सिटी ने फिर लहराया परचम, जोनल मुकाबले के तीन कैटेगरी में फर्स्ट पोजीशन, दर्ज़न भर से ज्यादा इवेंट्स में शानदार हिस्सेदारी,
रायपुर खैरागढ़ 29 फरवरी 2024 । इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने इस साल फिर यूथ फेस्टिवल में जीत का जबरदस्त परचम लहरा दिया है। मैसूर में आयोजित 37 वें इंटर-यूनिवर्सिटी साउथ ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में खैरागढ़ विश्वविद्यालय की टीम ने गायन, फोक ऑर्केस्ट्रा, फाइन आर्ट, तबला, सरोद, डांस, थिएटर आदि कई केटेगरीज में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। ओवरऑल चैंपियनशिप में खैरागढ़ विश्वविद्यालय फर्स्ट रनर-अप रहा, वहीं ट्रॉफी डांस इवेंट में ‘विनर यूनिवर्सिटी’ खिताब भी टीम ने अपने नाम कर लिया। जोनल यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी और संगतकार मिलाकर कुल 47 की टीम ने हिस्सा लिया। टीम की शानदार सफलता पर कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार, समस्त अधिष्ठाता और विश्वविद्यालय परिवार ने यूथ फेस्टिवल से लौटी टीम का स्वागत किया। विश्वविद्यालय परिवार में इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है।
शास्त्रीय गायन (एकल) केटेगरी में संगीत संकाय के विद्यार्थी किशन प्रकाश ने श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी, जेएसएस यूनिवर्सिटी, रीवा यूनिवर्सिटी और कर्नाटक के सुप्रसिद्ध अक्का महादेवी वीमेंस यूनिवर्सिटी जैसी संस्थानों के प्रतिभागियों को तगड़ी मात देते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है, वहीं तबला वादन में भावना चौहान ने कर्नाटका यूनिवर्सिटी, जेएसएस, कर्नाटका यूनिवर्सिटी और मंगलौर यूनिवर्सिटी को पीछे करते हुए फर्स्ट पोजीशन बना लिया। इसी तरह ऑन द स्पॉट पेंटिंग के केटेगरी में फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट रितेश साहू ने अपने प्रतिद्वंदियों का मुकाबला करते हुए पहले नंबर का खिताब अपने नाम कर लिया है।
इसी तरह, शास्त्रीय नृत्य, थिएटर, फोक म्यूजिक, सरोद वादन, सुगम गायन, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट (सोलो), फोक ट्राइबल डांस, वन एक्ट प्ले, स्किट, कत्थक, क्ले मॉडलिंग, फोक ऑर्केस्ट्रा आदि 6 अलग-अलग केटेगरी में करीब 17 इवेंट्स में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी जगह बना ली है। टीम में संगतकार भी शामिल थे। टीम मैनेजर डॉ. देवमाईत मिंज और डॉ. संदीप किंडो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जोनल यूथ फेस्टिवल में शामिल होकर विश्वविद्यालय लौटी टीम का आज विश्वविद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त कुलसचिव, अधिष्ठाता, शिक्षक, विद्यार्थी, शोधार्थी, अधिकारी, कर्मचारी समेत विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी ने टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।