कलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमीवन विभागवनांचल

हाथियों का आतंक: छपरा गांव में कच्चा मकान तोड़ा, राशन खाया… महिला ने बच्चों संग भागकर बचाई जान

लोरमी-  अचानकमार टाइगर रिज़र्व के सुदूर वनांचल क्षेत्र के केंवची–अमरकंटक मार्ग स्थित ग्राम छपरा में देर रात जंगली हाथियों के एक दल ने उत्पात मचाते हुए दुर्गा मंदिर के समीप स्थित एक कच्चे मकान को तोड़ डाला। घर में रखी राशन सामग्री को हाथियों ने चट कर दिया, वहीं घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचाया।

महिला ने बच्चों संग भागकर बचाई जान

मकान में रहने वाली गंगाबाई पति शिवदयाल ने बताया कि रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच चार हाथियों का दल अचानक धमकते हुए घर के पास पहुंच गया। हाथियों की चिंघाड़ सुनते ही महिला ने घबराकर अपने बच्चों को उठाया और बाहर भागकर किसी तरह जान बचाई।
भयभीत गंगाबाई ने गांव के चौक में पहुंचकर ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जुटे और मिलकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया।

घरेलू सामान तहस–नहस, भारी आर्थिक नुकसान

ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाते हुए—

50 किलो चावल खा लिया

चार कुर्सियाँ तोड़ीं

सोलर पैनल लाइट तोड़ी

500 लीटर की सिंटेक्स पानी टंकी फोड़ दी

कच्चा मकान लगभग ध्वस्त कर दिया

हाथियों के हमले से परिवार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।

फसलों और घरों की ओर बढ़ रहा हाथियों का दल

ग्रामीणों ने बताया कि इस समय चार हाथियों का दल आसपास के गांवों में सक्रिय है। धान की फसल और घरों में रखे धान की गंध की वजह से ये हाथी लगातार बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
हालात को देखते हुए लोग अपने घरों के सामने अलाव जलाकर पहरा दे रहे हैं।

वन विभाग मौके पर, मुआवजा प्रकरण तैयार

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और नुकसान का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छपरवा सरपंच अनिल अनंत ने पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्गा मंदिर के पास स्थित कच्चे मकान को हाथियों ने तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। महिला व बच्चे बाल-बाल बचे हैं और मुआवजा के लिए विभाग को अवगत करवा दिया गया है।

वन विभाग द्वारा लगातार सतर्कता advisory

एटीआर प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने, भीड़ न लगाने और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
हाथियों का आतंक: छपरा गांव में कच्चा मकान तोड़ा, राशन खाया… महिला ने बच्चों संग भागकर बचाई जान मुंगेली: “ऑपरेशन बाज” में 3.972 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार गीताजयंती पर बरपाली आश्रम में भव्य संत-भगवंत दर्शन मेला, स्वामी शिवानंद महाराज का मंगल आगमन किसान पुत्र फौजी संतोष साहू बने भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक.… हर विद्यालय में सक्षम नेतृत्व हमारी प्राथमिकता”—स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव.. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की नई टीम घोषित मुंगेली में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, चालक पर FIR दर्ज मुंगेली व्यापार मेला: चौथे दिन गूंजेगी ठहाकों की बरसात, देश के नामी कवि लगाएंगे हास्य-रस की महफ़िल। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर लोरमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... लोरमी विधानसभा में विकास के 2 वर्ष पूर्ण — ‘विकास पुरुष’ उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जन्मदिन पर बधाईयो...