उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर लोरमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…

लोरमी। छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव के जन्मदिवस पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता पियूष साहू एवं अरुण साहू के नेतृत्व में सेवा भारती की टीम द्वारा भव्य रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में 20 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही लोरमी नगर के वृद्धि हेल्थ केयर क्लीनिक (इलेक्ट्रो होम्योपैथी एवं पंचकर्म) तथा श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर (किडनी व हृदय रोग विशेषज्ञता) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
चिकित्सा टीम का विशेष सहयोग
शिविर को सफल बनाने में लोरमी खंड चिकित्सा अधिकारी जी.एस. दाऊ एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही—
डॉ. नितांशा साहू (एम.डी., पंचकर्म एवं आयुर्वेद)
डॉ. संदीप सिंघल (नेफ्रोलॉजिस्ट एवं किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ)
डॉ. प्रतीक पांडे (हार्ट सर्जन)
नगर पालिका लोरमी के सभापति विश्वास दुबे
की विशेष उपस्थिति और सहभागिता रही।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने व्यक्त किया आभार
शिविर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा—
“रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी अनजान व्यक्ति को नया जीवन देने की शक्ति रखता है। इस पुनीत सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी युवाओं, सामाजिक संगठनों और सहयोगियों के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
आयोजन में शामिल प्रमुख सहयोगी
कार्यक्रम को सफल बनाने में—
नरेंद्र ध्रुव (सरपंच), योगेश ठाकुर, भुवन धीवर, गनेश्वरी निषाद, महेश कश्यप, राजा मानिकपुरी, कलेश्वर कश्यप, उत्तम कश्यप, अनीश ध्रुव, साजन कश्यप सहित सेवा भारती के सदस्यगण, लोरमी खंड के वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी, वृद्धि हेल्थकेयर क्लीनिक तथा श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



