अपर कलेक्टरकलेक्टरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेली
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न 2025-26 की शेष अवधि हेतु नई गाइडलाइन दरों पर चर्चा

मंगलवार 18 नवंबर 2025 – कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में मनियारी सभा कक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 2025-26 की शेष अवधि के लिए प्रस्तावित नई गाइडलाइन दरों का विस्तृत अध्ययन और मूल्यांकन किया गया।
कलेक्टर ने भूमि मूल्य निर्धारण, पंजीयन शुल्क और संशोधित दरों के संभावित प्रभावों की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि गाइडलाइन दरें सीधे क्रय-विक्रय, राजस्व और पंजीयन प्रकरणों को प्रभावित करती हैं, इसलिए हर संशोधन वास्तविक स्थिति व जनहित को ध्यान में रखकर ही किया जाए।
बैठक में पंजीयन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



