गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभात फेरी, नगर कीर्तन में उमड़ा श्रद्धा का सागर।

लोरमी। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पांच दिवसीय प्रभात फेरी के समापन दिवस पर आज नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की।
नगर कीर्तन में पुरुष श्रद्धालु सफेद कुर्ता–पायजामा और पीली पगड़ी में तथा महिलाएं सफेद सूट और पीली चुन्नी में नजर आईं। पूरे नगर में गुरु की बाणी गूंजती रही और वातावरण भक्ति एवं श्रद्धा से सराबोर हो गया।
दोपहर में गुरुद्वारा परिसर में गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने पहुंचकर माथा टेका और गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और एकता का सुंदर उदाहरण रहा।
रात्रि में बच्चों द्वारा आयोजित शबद कीर्तन एवं विशेष दरबार कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लाडले विधायक एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी अपनी धर्मपत्नी सहित गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरु नानक देव जी के चरणों में माथा टेका और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। उपमुख्यमंत्री जी ने प्रेमपूर्वक गुरु घर का प्रसाद भी ग्रहण किया।
आयोजन में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अनिल सलूजा, मीडिया प्रभारी आकाश सलूजा, रितेश सलूजा, अशोक सलूजा, सरदार रणजीत सिंह सलूजा, बंटी छाबड़ा, ब्यूटी बग्गा, अमन सलूजा, गुरमीत सलूजा सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष सुजीत वर्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



