आस्था भक्तिउत्सवखास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावमुंगेलीलोरमीलोरमी विधायकसिख समाज

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकली प्रभात फेरी, नगर कीर्तन में उमड़ा श्रद्धा का सागर।

लोरमी। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पांच दिवसीय प्रभात फेरी के समापन दिवस पर आज नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की।

नगर कीर्तन में पुरुष श्रद्धालु सफेद कुर्ता–पायजामा और पीली पगड़ी में तथा महिलाएं सफेद सूट और पीली चुन्नी में नजर आईं। पूरे नगर में गुरु की बाणी गूंजती रही और वातावरण भक्ति एवं श्रद्धा से सराबोर हो गया।

दोपहर में गुरुद्वारा परिसर में गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने पहुंचकर माथा टेका और गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और एकता का सुंदर उदाहरण रहा।

रात्रि में बच्चों द्वारा आयोजित शबद कीर्तन एवं विशेष दरबार कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के लाडले विधायक एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी अपनी धर्मपत्नी सहित गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरु नानक देव जी के चरणों में माथा टेका और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की। उपमुख्यमंत्री जी ने प्रेमपूर्वक गुरु घर का प्रसाद भी ग्रहण किया।

आयोजन में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अनिल सलूजा, मीडिया प्रभारी आकाश सलूजा, रितेश सलूजा, अशोक सलूजा, सरदार रणजीत सिंह सलूजा, बंटी छाबड़ा, ब्यूटी बग्गा, अमन सलूजा, गुरमीत सलूजा सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष सुजीत वर्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
भागवत कथा मनोरंजन नहीं, मनोमंथन का विषयः दीदी कृष्णप्रिया। भोपाल से गुम नाबालिग बालिका बरामद, आरोपी गिरफ्तार। कुख्यात सटोरिया योगेन्द्र शर्मा पर ईनाम घोषितमुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई। झझपुरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन — खपराखोल की टीम बनी विजेता । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने किया भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्यालय भवन का भूमि... भ्रामक प्रचार से बचे: उप मुख्यमंत्री अरुण साव या किसी निजी कार्यक्रम का कोई भुगतान लोक निर्माण विभाग... उपमुख्यमंत्री अरुण साव की लोरमी नगर पालिका को बड़ी सौगात — 20 करोड़ 98 लाख 82 हजार के विकास कार्यों ... आदिवासी अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्तिक पूर्णिमामाँ नर्मदा आश्रम बरर में पूज्य स्वामी शिव... फरार आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार से हमला करने वाले गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। भगवान श्रीराम का जन्म मर्यादा और नैतिकता की रक्षा के लिए हुआ — चिन्मयानंद बापूउपमुख्यमंत्री अरुण साव...