अपराध पर पुलिस सफलक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़जिला जेलजिला न्यालयपुलिस अधीक्षकमुंगेलीसरगांव पथरियासाइबर क्राइम

ऑपरेशन मुस्कान की सफलता : पथरिया पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को बरामद कर दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल।

मुंगेली, 04 नवम्बर 2025।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत पथरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुम हुई नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद करते हुए, उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

घटना का विवरण

थाना पथरिया क्षेत्र की एक प्रार्थिया ने 10 सितम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 9 सितम्बर की रात बिना बताए घर से लापता हो गई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गुमशुदा बालिका एवं आरोपी की तलाश शुरू की।

निरंतर प्रयासों और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 नवम्बर 2025 को आरोपी रघुनंदन मरकाम पिता बलराम मरकाम (उम्र 20 वर्ष), निवासी लखोदना, थाना कोटा, जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया।

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण

जांच में सामने आया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था। पीड़िता के कथन एवं डॉक्टरी परीक्षण में यह तथ्य प्रमाणित हुआ।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी के विरुद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 188/2025, धारा 137(2), 87, 64(1), 64(2)(ड) बीएनएस एवं धारा 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया है।

अधिकारियों की भूमिका

पूरे प्रकरण की सफलता में अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में टीम की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यवाही में सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर, प्र.आर. जगदीश प्रसाद कोशले, आर. मिथलेश सोनवानी, राजीव पटेल, विनोद बंजारे, स्वारथ लाल ध्रुव, बालकृष्ण मरकाम, राजतिलक बंजारे एवं म.आर. सीनू सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

एसपी भोजराम पटेल का निर्देश

एसपी श्री भोजराम पटेल ने कहा कि “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जिले में गुम हुए बालक-बालिकाओं की बरामदगी एवं महिला-संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। ऐसे अपराधों में त्वरित कार्रवाई और दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
मुंगेली: “ऑपरेशन बाज” में 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.. बिचारपुर: दो बढ़ईयों के घर से तीन लाख की अवैध सागौन लकड़ी जब्त डिप्टी सीएम सौगात: डोंगरिया में एनीकट निर्माण के लिए 4.68 करोड़ स्वीकृत धान खरीदी केंद्र डोंगरिया में विवाद, ऑपरेटर से मारपीट—कंप्यूटर ऑपरेटर घायल... ऑपरेशन बाज: सटोरिया गिरफ्तार, नगदी–मोबाइल जब्त हाथियों का आतंक: छपरा गांव में कच्चा मकान तोड़ा, राशन खाया… महिला ने बच्चों संग भागकर बचाई जान मुंगेली: “ऑपरेशन बाज” में 3.972 किलो गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार गीताजयंती पर बरपाली आश्रम में भव्य संत-भगवंत दर्शन मेला, स्वामी शिवानंद महाराज का मंगल आगमन किसान पुत्र फौजी संतोष साहू बने भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक.… हर विद्यालय में सक्षम नेतृत्व हमारी प्राथमिकता”—स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव..