खास खबरछत्तीसगढ़नगरी निकाय मंत्रीमुंगेलीलोरमी

लोरमी नगर पालिका ने बकायादारों पर कसा शिकंजा, नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू।

लोरमी, 09 अक्टूबर 2025।
नगर पालिका परिषद लोरमी ने जल कर की बकाया राशि वसूलने के लिए सख्त कदम उठाते हुए नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में नल कनेक्शन धारकों को 8 अक्टूबर 2025 तक बकाया जल कर जमा करने की अंतिम तिथि दी गई थी, लेकिन निर्धारित समयावधि में भुगतान न होने पर प्रशासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा।

कार्यवाही के पहले ही दिन नगर पालिका के जल विभाग प्रमुख कमलाकांत कश्यप के नेतृत्व में 12 बड़े बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए। नगर पालिका के अनुसार, कई उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से जल कर की राशि जमा नहीं की जा रही थी, जिससे नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था पर असर पड़ रहा था।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने सभी नल उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बकाया राशि शीघ्र नगर पालिका कार्यालय में जमा करें। उन्होंने कहा—

> “नल उपभोक्ताओं के सहयोग से ही हम नगर में सुचारू जल आपूर्ति और नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित कर सकते हैं। इसलिए सभी उपभोक्ता समय पर जल कर का भुगतान करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।”

नगर पालिका परिषद ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में बकाया वसूली की कार्यवाही को और तेज किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि उपभोक्ता समय रहते बकाया राशि नहीं चुकाते हैं, तो उनके विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी को दी 123 करोड़ की विकास सौगात लोरमी में गुपचुप बेचने वाले पर जानलेवा हमला!,आरोपियों की तलाश जारी। सिंधी समाज में आक्रोश — झूलेलाल जी पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग। गिड़वा-परसदा आद्रभूमि संरक्षण एवं विकास की बड़ी पहल!केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई महत्वपूर्ण ... नाबालिग को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोरमी पुलिस की त्वरित कार्रवाई। निस्तारी तालाब में आया मगरमच्छ, अचानकमार में मचा हड़कंप! मधुमक्खियों के हमले के बीच वन विभाग की बड़ी कार्रवाई!अवैध रेत खनन में लिप्त ट्रैक्टर जप्त, आरोपी गिर... ऑपरेशन बाज के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!अवैध शराब बिक्री में एक आरोपी गिरफ्तार, 31 पाव देशी श... डिप्टी सीएम अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी कोटा-अचानकमार-केंवची मार्ग को मिलेगा नया स्वरूप! छत्तीसगढ़ के बेरोज़गार इंजीनियरों के साथ अन्याय – पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटान...