डिप्टी सीएम अरुण साव की अनुशंसा पर 1 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति..

19 ग्रामों में होंगे सीसी रोड, नाली और सामुदायिक भवनों का निर्माण — ग्रामीणों में हर्ष की लहर
मुंगेली। क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर 19 ग्रामों में एक करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा यह स्वीकृति जनहित और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गई है।
इस स्वीकृति से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है और लोगों ने डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
—
इन ग्रामों में होंगे कार्य
ग्राम बाघमार – दो स्थानों पर पक्की नाली निर्माण के लिए ₹10 लाख
ग्राम दुमरहा – अहाता एवं सीसी रोड सहित महामाया मंदिर परिसर निर्माण के लिए ₹10 लाख
ग्राम ढादीपारा – सीसी रोड निर्माण हेतु ₹10 लाख
पेंड्रीतालाब सहित 19 ग्रामों – विभिन्न सीसी रोड निर्माण के लिए ₹5 लाख
ग्राम करनकापा – पक्की नाली निर्माण ₹5 लाख
ग्राम बंशापुर – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम बैजलपुर – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम नवागांव – सीसी सड़क निर्माण ₹5 लाख
ग्राम कलमीडीह – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम पथर्रा – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम बरबसपुर – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम जोतपुर – मुक्तिधाम प्रतिक्षालय एवं शेड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम राजपुर – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्राम गोरखपुर – सीसी सड़क कार्य ₹5 लाख
ग्राम सावंतपुर – सीसी रोड निर्माण ₹5 लाख
ग्रामीणों ने जताया आभार
क्षेत्र में विकास कार्यों की इस बड़ी स्वीकृति से लोगों में उत्साह है। ग्रामीणों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव की निरंतर पहल से गांवों की सूरत बदल रही है और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।



