श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में 6 अक्टूबर को मनाया जाएगा शरद पूर्णिमा पर्व।

बिलासपुर/ बेलगहना – श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम, बेलगहना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर्व का भव्य आयोजन 6 अक्टूबर को किया जाएगा। यह आयोजन श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद महाराज जी के परम सानिध्य में सम्पन्न होगा।
आश्रम प्रबंध समिति और भक्तों की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार, इस अवसर पर आश्रम परिसर में नवनिर्मित रामकुटी का पूजन एवं हवन कार्यक्रम भी सम्पन्न किया जाएगा, जिसके मुख्य यजमान नवीन अग्रवाल होंगे।
स्वास्थ्य शिविर एवं भक्ति कार्यक्रम
पर्व के अवसर पर प्रथम हॉस्पिटल के संचालक रजनीश पाण्डेय अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं और यजमानों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
इसके साथ ही प्रसाद वितरण एवं शास्त्रीय संगीत का भव्य आयोजन भी होगा, जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति से भक्तों को भावविभोर करेंगे।
आयोजन समिति में प्रमुख सहयोगी
इस आयोजन में सक्रिय सहयोग देने वालों में –
रुद्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, बालमुकुंद पाण्डेय, नवीन अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, विजय कोल, हैप्पी गुप्ता, शैलेश गुप्ता, राहुल यादव, अनिल पाण्डेय, माधव कुशवाहा, बबलू गुप्ता, हरिश कुलमित्र, सुरेश राजपूत, मान सिंह ध्रुवे, विजय केशरवनी, वीरेन्द्र ठाकुर, राजेश कश्यप सहित अन्य भक्तगण शामिल हैं।



