खाध विभागछत्तीसगढ़जनहितपुलिस अधीक्षकमुंगेलीसफलतासरगांव पथरिया
मुंगेली पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाली नाबालिग बालिका।

शुक्रवार 26 सितंबर 2025 – जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत पथरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पथरिया में 24 सितम्बर को दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में लापता नाबालिग बालिका को बिलासपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
बालिका बिना बताये बिलासपुर में अपनी बुआ के घर जा रही थी, इस दौरान रास्ता भटक गई थी। सौभाग्य से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।



