स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: देवरहट व धरमपुरा में श्रमदान और वृक्षारोपण से गूंजा सेवा का संदेश।

देवरहट/धरमपुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा देवरहट मंडल और गोडखाम्ही मंडल ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
देवरहट के दुर्गा माता मंदिर परिसर में भाजपा देवरहट मंडल द्वारा झाड़ू लगाकर श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा देवरहट मंडल प्रभारी श्री प्रदीप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश कश्यप, सेवा पखवाड़ा संयोजक श्री रामनिहोरा कश्यप, सह-संयोजक श्री सुरजीत भार्गव, श्री दिलीप साहू, मंडल उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
दुर्गा माता मंदिर देवरहट में श्रमदान और स्वच्छता अभियान इसी अवसर पर ग्राम तेलियापुरान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं, गोडखाम्ही मंडल के ग्राम धरमपुरा में भी स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
धरमपुरा कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा सिंह, गुरमित सलूजा, रवि शर्मा, विक्रम सिंह, रतनाकाठले, लेखराज सिंह, जीवन साहू, जवाहर दिवाकर, डीहा राम साहू, उमेंद्र यादव, केशव यादव, मनोज कुर्रे समेत अन्य ग्रामीण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
✨ मुख्य आकर्षण:
ग्राम तेलियापुरान और धरमपुरा में वृक्षारोपण कर हरित संदेश
भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा और पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया
👉 इन कार्यक्रमों ने न केवल स्वच्छता और हरियाली का संदेश दिया, बल्कि समाज को सेवा के माध्यम से एकजुट होने की प्रेरणा भी प्रदान की।



