खास खबरछत्तीसगढ़तखतपुरपुलिस अधीक्षकपुलिस महानिरीक्षकबिलासपुर

ग्रामीण बच्चों में जोश, अपराध जागरूकता का संदेश – बिलासपुर पुलिस के अभिनव अभियान की सराहना।

बिलासपुर।
बिलासपुर पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधों से सजग रहने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए चलाए जा रहे चेतना अभियानों की अब गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुनाई देने लगी है। “आओ हमारे कल अपना अभियान”, “नशे के विरुद्ध अभियान – जिंदगी को कहे हां, नशे को कहे ना”, साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु डायल 130 और आपातकालीन डायल 133 जैसी पहलें शहरों में व्यापक असर डाल रही हैं। लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने हाल ही में सभी ग्रामीण थानों को सख्त निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (कोटा) श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में तखतपुर, कोटा, रतनपुर, पचपेड़ी और सीपत थानों के प्रभारी अधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अभियानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और लोगों को अपराध से सतर्क करने के लिए ठोस रणनीतियां बनाई गईं।

 जूनापारा में खेलकूद के जरिए जागरूकता

इन दिशा-निर्देशों के तहत जूनापारा पुलिस चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर व उनकी टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल जूनापारा में अनोखी पहल की। क्षेत्र के भीमपूरी, भंवराकछार, जोगीपुर, सकेरी नेवसा, डोमनपुर और उदयपुर गाँवों के स्कूली बच्चों को आमंत्रित कर परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, रस्सी कूद, गेड़ी दौड़, चम्मच दौड़ और लंगड़ी दौड़ जैसे खेल शामिल थे। विजेता छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। खेलों के दौरान बच्चों और अभिभावकों को पुलिस के जागरूकता अभियानों के बारे में विस्तार से बताया गया।

 अभियान के मुख्य संदेश

नशामुक्ति: “मोबाइल से दूरी बनाएँ, खेल को कहें हाँ – नशे को कहें ना।”

बाल सुरक्षा: बच्चों को गुड टच-बैड टच जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

यातायात नियम: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का महत्व समझाया गया।

साइबर सुरक्षा: साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु डायल 130 और त्वरित मदद के लिए डायल 133 का प्रचार किया गया।

 ग्रामीणों में उत्साह और प्रशंसा

इस अनूठे कार्यक्रम ने बच्चों, अभिभावकों और ग्रामीण समुदाय में उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह और उनकी टीम के प्रयासों की जमकर सराहना की।

जूनापारा पुलिस स्टाफ और स्थानीय शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेलों के जरिए दिए गए सामाजिक संदेश ने ग्रामीणों को न केवल मनोरंजन का अवसर दिया बल्कि अपराध और नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी दी।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी को दी 123 करोड़ की विकास सौगात लोरमी में गुपचुप बेचने वाले पर जानलेवा हमला!,आरोपियों की तलाश जारी। सिंधी समाज में आक्रोश — झूलेलाल जी पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग। गिड़वा-परसदा आद्रभूमि संरक्षण एवं विकास की बड़ी पहल!केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई महत्वपूर्ण ... नाबालिग को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोरमी पुलिस की त्वरित कार्रवाई। निस्तारी तालाब में आया मगरमच्छ, अचानकमार में मचा हड़कंप! मधुमक्खियों के हमले के बीच वन विभाग की बड़ी कार्रवाई!अवैध रेत खनन में लिप्त ट्रैक्टर जप्त, आरोपी गिर... ऑपरेशन बाज के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!अवैध शराब बिक्री में एक आरोपी गिरफ्तार, 31 पाव देशी श... डिप्टी सीएम अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी कोटा-अचानकमार-केंवची मार्ग को मिलेगा नया स्वरूप! छत्तीसगढ़ के बेरोज़गार इंजीनियरों के साथ अन्याय – पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटान...