श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में रामकुटी निर्माण कार्य प्रगति पर शिक्षक दिवस पर छत ढलाई का कार्य सम्पन्न, भक्तों ने तन-मन-धन से दी सेवा

बेलगहना/बिलासपुर- छत्तीसगढ़
श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में नवनिर्मित रामकुटी का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। आज रामकुटी की छत ढलाई का कार्य सम्पन्न किया गया। यह कार्य पूज्य श्री सद्गुरुदेव जी की प्रेरणा एवं श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद महाराज जी के पावन सानिध्य में सेवा समिति के सदस्यों और श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
विगत वर्षों से पूज्य श्री के मार्गदर्शन में आश्रम में अनेक विकास कार्य गति पकड़ चुके हैं। इसी कड़ी में पुराने रामकुटी को स्थानांतरित कर नये स्वरूप में रामकुटी का निर्माण किया जा रहा है। बढ़ती भक्तों की संख्या और विशेष अवसरों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
विशेष बात यह रही कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आश्रमिक शिक्षकों ने भी श्रमदान कर सेवा कार्य में भागीदारी निभाई।
इस सेवा कार्य में प्रबंध समिति से रुद्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, अजय पटेल, सुरेंद्र गुप्ता, बालमुकुंद पाण्डेय, विजय केशरवानी, गोविंद यादव सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे। वहीं सेवा समिति से गजराज पैकरा, शिवनंदन साहू, विकास सोनी, गोविंद राजपूत, विजय कोल, पंचराम कश्यप, आदित्य ठाकुर, हरी अनिल सलूजा, ओम, लालू साहू, उमेश चंद्राकर, लाला राम यादव, रवि शंकर दुबे, रामु साहू आदि ने श्रमदान कर योगदान दिया।
बेलगहना, कोंचारा, कुरुवार, जरगा, केंदा, सेमरी, रिगवार, पुडू, मझवानी, रतनपुर, लोरमी, मुंगेली, बिलासपुर और कोरबा समेत विभिन्न ग्रामीण अंचलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आश्रम प्रांगण में वर्षभर धार्मिक पर्व और विशेष अनुष्ठान मनाए जाते हैं, जिनमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। नवनिर्मित रामकुटी पूर्ण होने से भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और आश्रम की आध्यात्मिक गतिविधियों में और विस्तार होगा।



