मुंगेली भाजपा ने विनय साहू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी – सेवा पखवाड़ा की कमान।

मुंगेली। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के लिए जिले में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुंगेली भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन पर लोरमी भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय साहू को जिला संयोजक नियुक्त किया है।
इस अवसर पर विनय साहू ने कहा –
 “सेवा ही संगठन का मंत्र है और सेवा ही हमारा संकल्प। पूरे जिले में वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, शिक्षा सहयोग और गरीब-वंचित वर्ग की मदद जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरी तरह जनसेवा को समर्पित रहेगा।”
जिलेभर में सेवा का उत्सव
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यकर्ता हर वर्ग और हर समाज से जुड़कर सेवा भाव का संदेश देंगे। भाजपा नेतृत्व ने आह्वान किया है कि सेवा पखवाड़ा को उत्सव का रूप दिया जाए और इसे स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त मुंगेली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बनाया जाए।

 
					 
					 
						


