
लोरमी एसडीएम ने मीडिया से की अपील – किसानों तक पहुँचाएं सही जानकारी
लोरमी क्षेत्र में अपंजीकृत किसानों के लिए उपलब्ध खाद (यूरिया) का स्टॉक अस्थायी रूप से समाप्त हो गया है। इस संबंध में लोरमी एसडीएम श्री मायानंद चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, आने वाले कुछ दिनों में खाद की आपूर्ति पुनः शुरू हो जाएगी।
👉 किसानों को न घबराने की अपील
एसडीएम ने बताया कि खाद का नया स्टॉक जल्द ही जिले में पहुँचेगा और वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
👉 मीडिया को भी दिया संदेश
एसडीएम चंद्रा ने मीडिया साथियों से कहा है कि वे इस सूचना को अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि कोई भी किसान गलतफहमी या अफवाह के कारण परेशान न हो।
👉 समस्या का शीघ्र समाधान
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यूरिया की कमी अस्थायी है और जल्द ही सभी किसानों को खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।



