नकली शराब माफिया पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 35 हजार लीटर स्पिरिट जब्त।

मुंगेली, 01 सितम्बर 2025।
मुंगेली पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज़” के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 04 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इतनी बड़ी बरामदगी
थाना फास्टरपुर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपियों से
01 ट्रक टैंकर
01 आल्टो कार
35,000 बल्क लीटर स्पिरिट
फर्जी स्टीकर, होलोग्राम, ढक्कन व शराब निर्माण सामग्री
कुल कीमती ₹46,68,786 की सामग्री जब्त की है।
इस तरह हुई कार्रवाई
दिनांक 31 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दाबो के पास एक ट्रक टैंकर में भारी मात्रा में स्पिरिट भरी हुई है, जिसे नकली शराब बनाने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक MP-09 और आल्टो कार UP-91 को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –
1. रामगोपाल यादव (राजगढ़, म.प्र.)
2. मलखान सिंह (हमीरपुर, उ.प्र.)
3. महेन्द्र अनुरागी (महोबा, उ.प्र.)
4. भगवत सिंह बुंदेला (छतरपुर, म.प्र.)
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे भोपाल से बिलासपुर स्पिरिट लेकर आ रहे थे और इसे अवैध रूप से बेचकर नकली शराब तैयार कर मुनाफा कमाने वाले थे।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
जांच में पता चला कि आरोपी भगवत सिंह पर पूर्व में भी पन्ना (म.प्र.) में आबकारी एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। वहीं महेन्द्र अनुरागी के खिलाफ भी पथरिया थाना (मुंगेली) में नकली शराब निर्माण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 44/2025 दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क, 34(2), 59(क), ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104, तथा बीएनएस की धारा 318, 336, 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर, उप निरीक्षक पारख साहू सहित पुलिस बल के जवानों की अहम भूमिका रही।

 मुंगेली पुलिस की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 
					 
					 
						


