उत्सवकलेक्टरकेंद्रीय राज्यमंत्रीकेंद्रीय रेल मंत्रीखास खबरजनहिततोखन साहूपुलिस अधीक्षकभारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमीसफलता

बिलासपुर एवं मुंगेली जिले में ‘फिट युवा, विकसित भारत’ का महाअभियान: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ।

मुंगेली/बिलासपुर- 28 अगस्त 2025

युवाओं में खेल प्रतिभा और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत हो रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू 29 अगस्त 2025 को सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ मिशन को आगे बढ़ाना और स्थानीय खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देना है।
खेल महोत्सव का आगाज़, पंजीयन की प्रक्रिया शुरू
इस महाअभियान का पहला चरण बिलासपुर और मुंगेली जिलों में एक साथ शुरू होगा। मंत्री श्री साहू बिलासपुर में स्वर्गीय बी.आर. यादव अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, बहतराई में सुबह 7:30 बजे और मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे पंजीयन प्रक्रिया का उद्घाटन करेंगे।
पंजीयन 29 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। खेल प्रतियोगिताएं 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक ग्राम, ब्लॉक और संसदीय क्षेत्र के स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
खेलों का महाकुंभ: हर प्रतिभा को मिलेगा मौका
यह महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि खेलों का एक महाकुंभ है। इसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, क्रिकेट, मलखंब जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेल शामिल हैं। महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं, ताकि कोई भी प्रतिभा पीछे न छूटे।
खेल से सशक्त होगा युवा, सशक्त होगा राष्ट्र
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने इस पहल पर कहा, “सांसद खेल महोत्सव 2025 हमारे युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। हमारा मानना है कि एक स्वस्थ और ऊर्जावान युवा ही ‘विकसित भारत’ की नींव रखता है। यह महोत्सव स्थानीय प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने का एक सुनहरा अवसर है।”
खिलाड़ियों को मिलेंगे ये बड़े फायदे:

  • ओपन प्रतियोगिता: हर गांव, हर गली के खिलाड़ी को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका।
  • ‘नमो फिट इंडिया लीडर’ का चयन: स्थानीय स्तर पर खेल को प्रोत्साहित करने वाले युवाओं को मिलेगी विशेष पहचान।
  • बड़ी प्रोत्साहन राशि: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार, खेल सामग्री और कोचिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
    यह महोत्सव खेल और मनोरंजन के साथ-साथ एक स्वस्थ और जागरूक समाज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू के ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है। सांसद खेल महोत्सव 2025 केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एक ऐसा महाअभियान है जो युवाओं में अनुशासन, दृढ़ संकल्प और टीम भावना को बढ़ावा देगा। यह महोत्सव ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को खेलों के मैदान में साकार करता है, जहां हर प्रतिभा को समान अवसर मिलेगा।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
ग्रामीण की संदिग्ध मौत से सनसनी, हत्या की आशंका—जांच में जुटी लालपुर पुलिस… रायपुर, मुंगेली व दुर्ग में बाबा गुरु घासीदास जयंती सहित विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल गुरूघासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी तेज श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगाना के भक्तों ने किए महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा : विनय साहू को मिली प्रदेश मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी.. रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान