
जिला ब्यूरो चीफ विशाल यादव
गुरुवार 28 अगस्त 2025 – रतालिका तीज पर्व पर सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। दिनभर निराहार रहकर महिलाओं ने मोहल्लों व मंदिरों में सामूहिक रूप से भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की।
विवेकानंद वार्ड पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन सहित महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और सोलह श्रृंगार में पूजा करते हुए ठेठरी, खुरमी, गुझिया सहित पारंपरिक प्रसाद अर्पित किया। कथा व पूजन के बाद महिलाओं ने करू भात का आनंद लिया।
नगर के विभिन्न हिस्सों में तीज के अवसर पर सामूहिक पूजन-अर्चना और धार्मिक आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुए।

 
					 
					 
						


