गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने शिवसेना का महाहस्ताक्षर अभियान।

विशाल यादव की खास रिपोर्ट
शुक्रवार 22 अगस्त 2025 – लोरमी शिवसेना प्रमुख दीपक श्रीवास ने बताया कि प्रदेश महासचिव सुनील झा के निर्देशन पर, जिला उपाध्यक्ष रोहित साहू और लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक श्रीवास के नेतृत्व में शिवसेना द्वारा चलाया जा रहा महाहस्ताक्षर अभियान,इस अभियान में गौ हत्या बंद कराने, गौ तस्करों की वाहन राजसात कराने, गौ हत्या करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने और गांव गांव में निर्मित गौठानों में गौ सेवकों की नियुक्ति कलेक्टर दर पर कराने के लिए शिवसेना द्वारा महा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,जिसकी गांव,एवं नगर के लोगों ने सराहना किया,वही समाज सेवी लोग भी इस अभियान में शामिल हुए,इसमें मुख्य रूप से,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री कोमल सिंह राजपूत, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष रोहित साहू, लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक श्रीवास,पूर्व सेना श्री संजय यादव,अनिल गिरी,शत्रुघन सिंह ध्रुव,देवी सिंह राजपूत,धर्मजीत राजपूत, उमाशंकर साहू,अजय राजपूत मोती कोलाम, श्याम कोलाम, और अन्य सहयोगी शामिल रहे।

 
					 
					 
						


