पशु तस्करी करने वाले 04 आरोपी चढ़े जरहागांव पुलिस के हत्थे।

जिला सवांददाता विशाल यादव की खास रिपोर्ट
शुक्रवार 22 अगस्त 2025 – जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जरहागांव पुलिस द्वारा, गौ तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता
थाना जरहागांव क्षेत्र में गौवंशो के तस्करी करते हुये 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से 01 ट्रक वाहन एवं 19 नग मवेशी कुल कीमती 15,95,000 रूपये को किया गया जप्त
थाना जरहागांव मे आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत किया गया कार्यवाही।
दिनांक 19.08.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि मोतिमपुर की ओर से एक माजदा ट्रक आईचर कम्पनी का क्रमांक सीजी-04 एनयू-1900 से मवेशी भरकर बूचड़खाना ले जा रहे है कि सूचना पर कि सूचना तस्दीक पर स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सेमरचुवा के पास घेराबंदी करने पर ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, ट्रक वाहन को चेक करने पर वाहन में 09 नग भैंस व 10 नग भैसा कुल 19 नग मवेशी भरा हुआ था। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्रायवर, वाहन एवं क्षेत्र में गौवंशों के तस्करी करने वाले संदेहियों के संबंध में पता तलाश करने पर आरोपीगण 1.संजय टंडन, 2.राजेश टंडन उर्फ पिंटू, 3.बलम उर्फ परमेश्वर 4.दशरूराम उर्फ बुचई को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर मवेशी तस्करी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों से ट्रक वाहन कीमती 15,00,000 रूपये एवं मवेशियों 95,000 रूपये कुल 15,95,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

 
					 
					 
						


