
मुंगेली 21 अगस्त 2025-
घर से सरगांव स्कूल जाने वाली 03 नाबालिक युवतियो के परिजनों ने सरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्कूल के लिए बच्चीया घर से निकली है लेकिन शाम रात हो गया कोई पता नही चल रहा है जिसे मुंगेली पुलिस ने गंभीरता से लिया और जिला के आस पास और जिले में पता किया गया जिसमें रायपुर के कटोरा तालाब पर 03 नाबालिक युवतियों को पाया गया उनसे पूछने पर युवतियों ने बताया कि घर मे डांटने के कारण हम लोग घर छोड़ दिये थे जिन्हें समझा कर मुंगेली पुलिस ने वापस घर लाकर परिजनों को शॉप दिया जिसमें परिजनों और बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिला पुलिस को बच्चीयो सहित परिजनों ने धन्यवाद दिया है।

 
					 
					 
						


