
थाना लालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बैगाकापा में शुक्रवार, दिनांक 08 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के अधेड़ बुजुर्ग देवकुमार बंजारा (उम्र 45 वर्ष), पिता श्यामलाल बंजारा, की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह तालाब गांव के बाजार क्षेत्र स्थित स्कूल के पास स्थित है और काफी पुराना बताया जा रहा है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक को मिर्गी आने की
बीमारी थी और आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ गया जिससे वे पानी में गिरकर इब गए।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक को मिर्गी आने की बीमारी थी और आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे वे पानी में गिरकर डूब गए।घटना की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।