उत्सवकलेक्टरकेंद्रीय राज्यमंत्रीखास खबरछत्तीसगढ़जनहितडिप्टी सीएम अरुण सावतोखन साहूपुलिस अधीक्षकभारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमीलोरमी विधायक

जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य – उप मुख्यमंत्री श्री साव

दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने अनुकरणीय कदम 297 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन वितरित

दिव्यांगों को ट्राइसिकल

मुंगेली, 08 अगस्त 2025- दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जिले में अनुकरणीय कदम उठाया गया है। इसी क्रम में लोरमी स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों विकासखण्डों में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिले में 297 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन वितरित किया गया है। लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, एसईसीएल के जीएम, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिपं उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जिले में इस कार्यक्रम के माध्यम से 297 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन वितरित किया गया है। आज से सभी चलने-फिरने में सक्षम हो पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जरूरतमंदों का योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगजनों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जरूरतमंद दिव्यांगजनों को आने वाले समय में कृत्रिम अंग भी प्रदान किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने ‘‘गौ सेवा संकल्प अभियान’’ के तहत लोगों को गाय की सेवा, संरक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने सभी लोगों को अभियान में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही जनप्रतिनिधियों को इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आमजनों से आह्वान किया कि गौ माता की चिंता करते हुए गाय के संरक्षण और सेवा के लिए कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री श्री साव के प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन मिला है, जिले के लिए बहुत बड़ी बात है, यह बहुत पुरानी मांग थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है। दिव्यांगजनों को चलने-फिरने सहित जो समस्या होती है, इससे उन्हें अब राहत मिलेगी। कलेक्टर ने केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का आभार जताया। दिव्यांगजन कई क्षेत्रों में स्वयं में सक्षम होते हैं। उन्होंने एक स्थानीय दिव्यांग छात्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उसने 76 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं पास की और अब जोधपुर में पढ़ाई कर रहा है और आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहता है। उन्होंने दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार स्वरोजगार या पढ़ाई के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जुनून और दृढ़ता से सफलता आसान होगी। स्वयं को कभी कमजोर ना समझें, सशक्त और मजबूत रहते हुए आगे बढ़ें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिलने से दैनिक दिनचर्या सहित अन्य कार्यों में राहत मिलेगी।

विभिन्न हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

कार्यक्रम में पीएम आवास योजनांतर्गत 05 लोगों को आवास स्वीकृति पत्र, 05 समूहों को चक्रीय निधि के तहत 15-15 हजार रूपए व 05 समूहों को सामुदायिक निवेश कोष के तहत 60-60 हजार रूपए का चेक, 10 लोगों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 04 समूहों को 10 लाख 50 हजार रूपए का ऋण, 03 को राशनकार्ड, 03 को आयुष्मान कार्ड, 05 को नोनी सुरक्षा योजना का बाण्ड पेपर, 10 किसानों को अरहर बीज मिनी किट, 05 दिव्यांग विद्यार्थियों को एम.आर.किट, छड़ी, वाकर, थैर्पिक किट और 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।

You cannot copy content of this page

BREAKING
जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य - उप मुख्यमंत्री श्री साव तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका - लालपुर पुलिस जांच में जुटी। 02 फरार मवेशी तस्करों को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.. लोरमी भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक संपन्न हुए। भक्तो के सभी मनोकामनाएं जल्दी पुरी करते हैं महादेव- स्वामी शिवानंद जी खुड़िया वन क्षेत्र में दुर्लभ तोता के चार शिकारीयो को वनवविभाग ने किया गिरफ्तार.... भारतीय जनता पार्टी देवरहट मंडल के प्रथम कार्य समिति की बैठक संपन्न... किसानों ने बांध से पानी छोड़ने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन … संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली... श्रावण मास की अंतिम सोमवार के पवन शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ जी का किया गया रूद्राभिषेक।