कांग्रेस कार्यकर्ताछत्तीसगढ़पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेलप्रदेश कांग्रेस कमेटीमहतारीं वंदनमुंगेलीयुवा कांग्रेस

संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली।


खैरा सेतगंगा 04 अगस्त 2025 – प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैंज एवं जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के निर्देश पर मुंगेली जिले में लगातार संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कडी मंे मुंगेली ग्रामीण प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा द्वारा ग्रामीण सेक्टरो की बैठक आहुत की गई, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी कांग्रेस के जड़ो को और मजबूत किया जा सकें । कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी भी उपस्थित रहें जिनमें चन्द्रभान बारमते , दिलीप बंजारा , लक्ष्मीकांत भास्कर, श्रीमती उर्मिला यादव पर्व जिला पंचायत सदस्य भी थें ।
इस दौरान प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने अपने संबोघन में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के लिए लिए मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन कर विस्तार किया जाना है संठगन की मजबूती के लिए पौनी से 5 नाम खैरासेतगंगा से 4 नाम सामने आये । इस अवसर पर जिसमे जैतराम खंडे ,अनीश मसीह, कुलेश्वर बारमते ,लोकराम राम साहू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुंगेली ग्रामीण,लक्ष्मीकांत भास्कर जिला पंचायत सदस्य, अशोक सिंह क्षत्रिय, कौशल क्षत्रिय, दसरथ सोनी ,अखिल टोन्डर,सोनू ठाकुर,मनोज अकेला,लेखराज अनंत,भारत मंडेला, रामकुमार साहू, पांडे ,अनुज ,ज्ञायन ,काशी, बालक,कमल टोन्डर जनपद पंचायत, संजय बर्मन , सदस्य,सुभाष बंजारे, रोहित,बेदू, भुनेश्वर, कैलाश, शिवकुमार,मोहन टोन्डर, मनोहर,मोनू भास्कर, रामभरोस,मुरली बंजारा, राजेन्द्र यादव,टेकराम , देवदत्त गोयल, भागवत कुर्रे अरूण यादव,लखन बंजारा, संदीप जांगड़े, ओंकार , सीताराम, भुपेंद्र साहू, इन सभी कांग्रेसजनो के सदस्यगण पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page

BREAKING
02 फरार मवेशी तस्करों को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.. लोरमी भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक संपन्न हुए। भक्तो के सभी मनोकामनाएं जल्दी पुरी करते हैं महादेव- स्वामी शिवानंद जी खुड़िया वन क्षेत्र में दुर्लभ तोता के चार शिकारीयो को वनवविभाग ने किया गिरफ्तार.... भारतीय जनता पार्टी देवरहट मंडल के प्रथम कार्य समिति की बैठक संपन्न... किसानों ने बांध से पानी छोड़ने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन … संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली... श्रावण मास की अंतिम सोमवार के पवन शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ जी का किया गया रूद्राभिषेक। आदिवाशी समाज ने एक दिवसीय शराब दुकान बंद करने को कलेक्टर के नाम लोरमी एस डी एम को सौपा ज्ञापन। सरगांव में आवारा मवेशियों को मिल रही गौठान में निस्वार्थ सेवा ,200 से अधिक गौवंश की हो रही समर्पित भ...