श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 50 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह, शामिल हुए साव…

लोरमी/मुंगेली- 03 अगस्त 2025
नगर के गुरुद्वारा सभागार में श्रीराम सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवकों ने रक्तदान किया। शिविर में युवतियों ने भी रक्तदान कर सहभागिता निभाई। शहीदों के स्मृति में आयोजित शिविर मे बिलासपुर सिम्स और ब्लड बैंक जिला अस्पताल मुंगेली ने रक्त का संग्रह किया। शिविर में निःशुल्क ब्लड जांच, बीपी शुगर आदि की जांच की गई साथ ही नेत्रदान व देहदान का अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उनके आगमन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री साव ने सर्वप्रथम गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं से मुलाकात कर प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि मुकेश जायसवाल मोदी और उसके युवा साथियों के द्वारा लगातार समाज सेवा का काम किया जा रहा है युवाओं की यह टीम कुछ न कुछ गतिविधियां करती रहती है। ऐसे ही नौजवानों के कारण हमारा देश आगे बढ़ रहा है, रक्तदान एक पुनीत कार्य है ऐसे पुनीत कार्य के संचालन हेतु श्री राम सेवा समिति को साधुवाद देता हूं.। श्री साव ने कहा कि एक समय था जब बेटा अपने बाप को रक्त देने से डरता था लेकिन अब रक्तदान को लेकर जागरूकता आई है मैं देख रहा हूं कि बेटियां भी रक्तदान कर रही है। रक्तदान से सिर्फ फायदा है नुकसान कुछ नहीं है इससे दूसरों की जान बचाई जा सकती है इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम मे पंजाबी समाज, ऑटो पार्ट्स संघ, प्रेस क्लब, मनियारी क्रिकेट टीम, राजीव गांधी महाविद्यालय, एन एस एस,मानस कथा समिति, यूनिवर्स कंप्यूटर, डीके कंप्यूटर, ने भी सहभागिता की। आयोजन को सफल बनाने मुकेश जायसवाल मोदी, अनिल सलूजा, शशांक वैष्णव, सोहन डड़सेना, गायत्री कौशिक के नेतृत्व में मनीष यादव, दुर्गेश यादव, अजय अहिरवार, मनीष कश्यप, कवि समीर पाठक, धनंजय दुबे केशरवानी, सत्या टंडन, समर साहू, दादूराम साहू, राजेंद्र धुर्वे, भोलाराम साहू, विक्की गुप्ता, मोनू प्रमोद कमलेश, शैलू एवं अन्य सदस्य सक्रिय रहे।



