बकरा चोरी के 03 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

31 जुलाई 2025 गुरुवार
थाना लालपुर पुलिस को मिली सफलता
बकरा चोरी कर 03 साल फरार आरोपी को लालपुर पुलिस ने दबोचा
आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. के तहत किया गया कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे) द्वारा निर्देश दिया गया है कि लंबित प्रकरणों में विधिवत कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर श्री एस.आर. धृतलहरे से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर के अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. के फरार 03 वर्ष आरोपी चंद्रमणि जांगडे को मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी चंद्रमणि जांगड़े पिता रामखेलावन जांगड़े उम्र 32 साकिन चिरौटी थाना सरगांव को आज दिनांक 31.07.2025 को बिलासपुर में घेराबंदी कर पकड़कर विधिवित् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, सउनि. रधुवीर, आर. 362 जितेंद्र ठाकुर एवं लालपुर पुलिस की अहम भूमिका रही।